खजूरी
थाना अंतर्गत फंदा कलां स्तिथ एक फॉर्म हाउस में काम करने वाले परिवार की नाबालिक लड़की का 21-9-2024 शनिवार की रात शिवा राज नामक युवक ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता ईदगाह हिल्म मल्टी में निवास करता है, नाबालिक डरी सहमी है। आज दोपहर परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिक लड़की को लालघाटी क्षेत्र से दस्तयाब किया। नाबालिक के परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण नाबालिक लड़की को लेकर कोहेफिजा थाने पहुंचे । कोहेफिजा थाना प्रभारी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया तथा नाबालिक लड़की को महिला पुलिस के हवाले किया। इस मामले में थाना खजूरी पुलिस का कहना है मामले को उसी दिन संज्ञान में ले लिया गया था एवं ips की धारा 363 मामला दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि नाबालिक लड़की (परिवर्तित नाम रुबीना) कई समय से आरोपी के संपर्क में थी।परिजनों ने शिवा राज पर अपहरण, शारीरिक शोषण, बलात्कार ,मादक पदार्थ विक्रय के साथ साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। डीसीपी ज़ोन 4 श्री जितेंद्र सिंह पंवार ने मीडिया से बताया कि मामले में छानबीन तेजी से जारी है एवं आरोपी को गिरफ्तार करने टीमें रवाना कर दी गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले को संज्ञान में ले लिया है। इस समय नाबालिक एवं उसके परिजन खजूरी थाने में है। पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की के बयान लिए जा रहे हैं। और भी विवरण आना अभी बाकी है।