कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार 23 सितम्बर सोमवार को शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम के सौजन्य से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी डॉ. ए.बी. खान एवं श्री धर्मेश तिवारी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव में अहम भूमिका निभाई गई। इस केम्पस ड्राइव में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों जैसे ट्राइडेंट बुधनी, वक्रतुंड एसोसिएट, एस.बी.आई. लाईफ इंष्योरेंस, जील फेशन वेयर धार, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, प्रथम एजुकेशन भोपाल, एलआईसी, मेग्नम ग्रुप, रिलायंस निप्पन लाईफ, में कई पदों पर नियुक्ति हेतु प्रक्रिया संपन्न की गई। इसमें छात्राओं को विभिन्न पदों जैसे चेकर -पैकर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सपोर्ट आफिसर, रिलेयानषिप मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, टैली कॉलानिंग, एच.आर कोर्डिनेटर, एच.आर. काउंसलर, एच.आर. इंटर्न, एच.आर. रिर्कूटर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अकाउंटेंट, मशीन ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, कॉल सेंटर में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।
मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर ने बताया कि रोजगार कार्यालय एवं महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विशेषरूप से युवतियों के लिए किया गया है जिससे अलग अलग कंपनियों में महिलाओं के लिए रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो सके। इस महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्राएं भी उपस्थित हैं जो एच आर मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। विभिन्न कंपनियों द्वारा ब्रोशर को स्पष्ट रूप से बनाया गया है जिसमें छात्राओं को उस कंपनी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं।
इस प्लेसमेंट ड्राइव के संबंध में शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं को रोजगार के सुअवसर प्राप्त हुए। महाविद्यालयों में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य ही स्किल बेस्ड एजुकेशन से हैं जिससे युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। अतः यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि इस तरह की प्लेसमेंट ड्राइव प्रशासन के द्वारा हमारे महाविद्यालय में आयोजित की गई। महाविद्यालय से पूर्व में प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न पदों पर छात्राओं का चयन हुआ जो वर्तमान में कई कंपनियों में कार्यरत हैं।
महाविद्यालय की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल अधिकारी डॉ. संगीता अहिरवार ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में संपूर्ण जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं ने सहभागिता दी एवं उन्हें विभिन्न कंपनियों के पदों पर भर्ती हेतु उससे संबंधित शैक्षणिक योग्यता एवं उसकी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। महाविद्यालय की 283 छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें से 196 छात्राओं का प्राथमिक चयन किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा कु पूजा साहू जो वर्तमान में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उन्होंने बताया कि उनका चयन चार वर्ष पूर्व महाविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ था।
इस अवसर पर महाविद्यालय की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. रागिनी सिकरवार द्वारा आभार प्रदर्षन किया गया। महाविद्यालय स्टॉफ में डॉ. अरूण सिकरवार, डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. मनीषचंद्र चौधरी, शुभम भद्रे उपस्थित रहें।