कलेक्टर के आदेश पर बंद होंगे व्यवसायिक बेसमेंट।
लोकेशन – इंदौर -गजेंद्र राजपूत।
एंकर – इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर से शहर के विभिन्न हिस्सों में बने बेसमेंट में व्यापारिक गतिविधि संचालित करने वालों को हिदायत दी है व्यापार बंद करने की समझाइश दी है।
वी ओ – दरअसल पिछले दिनों नई दिल्ली के एक बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इंदौर जिला प्रशासन शहर के विभिन्न इलाकों में बेसमेंट के भीतर संचालित की जा रही गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान शुरू किया था और शहर के करीब 100 से अधिक बेसमेंट में कार्रवाई करते हुए व्यापारिक गतिविधियों को बंद करवा कर पार्किंग व्यवस्था शुरू करवाई थी।
कुछ दिनों कार्रवाई सुचारू रूप से चली लेकिन पिछले दिनों राष्ट्रपति के दौरे सहित त्योहारों को देखते हुए कार्रवाई रोक दी गई थी। अब कलेक्टर आशीष सिंह एक बार फिर से इंदौर के बेसमेंट में व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए चेताया है कि बेसमेंट में होने वाली सभी गतिविधियों को तुरंत बंद कर दें, अन्यथा प्रशासन व्यवसायिक संस्थानों को सील करने की कार्रवाई करेगा।