धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्म
नरसिंहगढ़ सत्यम शर्मा
राजगढ़ जिले केनरसिंहगढ़ केग्राम हांसरोद में चल रही श्री मद
भागवत दिव्य कथा में चतुर्थ दिवस भागवत प्रवक्ता जगदीश शास्त्री ने कथा में भगवान प्रहलाद ओर ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई,,,शास्त्री जी ने कहा कि माँ बालक की प्रथम गुरु होती है संस्कार और संस्कृति और आचरण का प्रवेश मनुष्य की जिंदगी में माँ की करवाती है
,माँ पुत्र को विख्यात भी बनाती है तो कुख्यात भी,,, धुंधली ने अपने पूत्र को कुख्यात बनाया तो माता सुनीति ने अपने पुत्र ध्रव को विख्यात भक्त बनाया,,,कथा दिनाक 19 से सितम्बर से 25 तक चलेगी,,,आज कथा में आगे भगवान कृष्ण जन्म का महोत्सव मनाया,,,भगवान कृष्ण की झांकी ओर जुलूस कथा में पहुचा ,,सकेडो भक्तों ओर महिला शक्तियों ने नृत्य पूजन कर जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया।