लापरवाही पूर्वक स्कूल वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर बस खंती में उतारी, बाइक सवार की हुई मौत
मोहन बड़ोदिया –
ग्राम दुधाना से पनवाड़ी की जा रहा सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल पनवाड़ी के मिनी स्कूल बस के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार 32 वर्षीय युवक जितेंद्र पिता मदनलाल निवासी तिंगजपुर को टक्कर मारकर बच्चो से भरे स्कूली वाहन को पास के खेत की खंती में उतार दिया, इस दौरान बस में 35 से 40 बच्चे सवार थे, जिनमे से तीन से चार बच्चों को मामूली चोट आई, जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया,
बाइक पर सवार कुल तीन लोगो में एक मौत और दो का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा, ग्राम दुधाना के सरपंच राकेश जायसवाल ने बताया की घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहोल हो गया, मौके पर ग्रामीणों की मदद से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया, सूचना पर मोहन बड़ोदिया थाने से थाना प्रभारी भरत सिंह किरार मय पुलिस बल के पहुंचे और जांच करते हुए स्कूली वाहन मालिक और चालक पर मामला दर्ज कर जांच में लिया .