जिले के समस्‍त विभाग प्रमुख अपने विभाग के कार्य उत्‍साह से करें

समय_सीमा की बैठक (नर्मदापुरम)

सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयों में मोटीवेशन स्‍लोगन, साफ-सफाई एवं कायाकल्‍प कराएं

कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्‍प लाईन, अधिकारियों द्वारा (शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाडी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र) निरीक्षण रिर्पोट, निराश्रित गोवंश, समग्र एवं पेंशन प्रकरणों में ईकेवायसी, संबल पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, भिक्षावृत्ति निवारण, सुशासन, सामुदायिक वन अधिकार पत्र आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्‍त विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई, मोटे‍वेश स्‍लोगन, सुन्‍दरता एवं कायाकल्‍प करांए। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यो की उप‍लब्धियों की फोटो गैलेरी कार्यालय की दीवारों पर लगाए। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग के कार्यो को उत्‍साह से करें।

कलेक्टर ने सीएम हेल्‍पलाईन की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्‍होने सीएम हेल्‍पलाईन में ग्रेडिंग की स्थिति जानी और जिन विभागों की सीएम हेल्‍पलाईन में ग्रेडिंग अच्‍छी आई उनकी प्रशंसा की और जिन विभागों की सीएम हेल्‍पलाईन में ग्रेडिंग अच्‍छी नहीं है उनको सुधारने के निर्देश दिए। उन्‍होंने समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि पुरानी से पुरानी सीएम हेल्‍पलाईन का निराकरण करें। सभी पुराने लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्‍होंने अपर कलेक्‍टर श्री देवेन्‍द्र कुमार सिंह को मुख्‍यालय स्थित सभी शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी विभाग प्रमुखों से सार्थक एप एवं बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति और वेतन संबं‍धी जानकारी ली। उन्‍होनें लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में साईन र्बोड लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बैठक मे अधिकारियों द्वारा शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाडी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के निरीक्षण की जानकारी ली और कहा कि जिन अधिकारियों ने शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाडी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निरीक्षण नहीं किया है वे कर ले। बैठक में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान जो अवलोकन किया उसके बारे बताया गया कि निरीक्षण के दौरान क्‍या-क्‍या कमी और क्‍या सुधार हुआ है। कलेक्‍टर ने शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाडी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपत पंचायत माखन नगर को शोकास नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान बच्‍चों की शिक्षा के स्‍तर पर ध्‍यान दे। उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाडी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निरीक्षण का कार्य शतप्रतिशत करें। उन्‍होंने सभी अधिकारी से कहा कि आंगनबाडी केन्‍द्रों के निरीक्षण के समय पोषण वाटिका अवश्‍य देखे और आंगनबाडी केन्‍द्र में एक पेड अवश्‍य लगाए।

कलेक्‍टर ने बैठक में समस्‍त राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए कि खसरा, बंटवारा, नामातंरण, राजस्‍व वसूली, पीएम किसान सम्‍मान निधि एवं गिरदावरी कार्य में तेजी लाए। उन्‍होंने समस्‍त सीएमओं, जनपद सीईओ एवं श्रम विभाग को संबल पंजीयन, समग्र ई-केवाईसी, पेंशन ई-केवाईसी, आधार सीडिंग एवं कार्य निरंतर करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि पेंशन ई-केवाईसी पर विशेष ध्‍यान दें। उन्‍होंने कहा कि समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी करें। उन्‍होंने संबल योजना के तहत लंबित पंजीयनों के प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने समस्‍त एसडीएम को निर्देश दिए कि पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों का भौतिक सत्‍यापन की संर्पूण जानकारी तैयार रखें।

कलेक्‍टर ने समय सीमा की बैठक में समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि शासकीय कर्मचारियों को समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति आदि का लाभ नियमानुसार समय पर मिले। उन्‍होंने कहा कि समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति का फाइनल डाटा तैयार कर निराकरण करें। समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति के प्रकरण शेष ना रहे। उन्‍होंने कहा कि जिन विभागों का समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति के प्रकरणों का निराकरण हो गया है तो वे प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर ने श्रम विभाग एवं सामाजिक न्‍याय विभाग के अधिकारियों को भिक्षावृत्ति निवारण करने एवं बाल भिक्षावृत्ति में लिप्‍त बच्‍चों को पुनर्वास भेजने के निर्देश दिए। उन्‍होंने समस्‍त सीएमओं, जनपर सीईओं एवं पशुपालन विभाग से कहा कि समन्‍वय बनाकर निराश्रित पशुओं को चिन्हित गौशालाओं में भेजे और निराश्रित गोंवश रोड पर ना घूमें इसके लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर काम करें।

कलेक्‍टर ने समस्‍त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करने के संबंध स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ बैठक कर लें। उन्‍होंने समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि दिशा की गाईडलाईन के तहत जिला कार्यालयों में कमेठी गठित करें।

उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से तहसील स्‍तरीय एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओं से अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यो के विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

कलेक्टर सोनिया मीना ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और समयसीमा के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। भुगतान संबंधी प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान दें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्‍द्र रावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *