अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 50 वर्षीय व्यक्ति को मौत, पढ़े पूरी खबर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए कोलकाता में आयोजित रोड शो का शुभारंभ किया। होटल जे डब्ल्यू मैरियट में आयोजित कार्यक्रम में ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर’ विषय पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के कारवां में मध्य प्रदेश सरकार उद्योगपतियों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि हम हर क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर पॉलिसी से इतर आउट ऑफ द वे भी जाना पड़ा तो हम जाएंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित करना और उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश के विकास की दिशा में सहयोग को मजबूत करना था।

मुख्यमंत्री ने कोलकाता में उद्योगपतियों से चर्चा की
कोलकाता में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों के साथ चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश में औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ‘कोलकाता में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सार्थक विमर्श के साथ औद्योगिक विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मध्यप्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बनकर यहां निवेश के लिए आ​कर्षित कर रहा है। राज्य की यह स्थिति अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे व उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों, निवेश अनुकूल नीतियों, मजबूत कानून व्यवस्था और कुशल मैनपावर की उपलब्धता का सुफल है। मैं आश्वस्त करता हूं कि राज्य में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का बेहतर वातावरण निर्मित करते हुए सरल, सुगम और सुरक्षित निवेश के लिए राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।’

कहा- विकास के कारवां में हम उद्योगपतियों के साथ
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि ‘मैं सरकार और उद्योगपतियों के बीच समन्वय स्थापित करना चाहता हूं। विकास के कारवां में हम उद्योगपतियों के साथ खड़े रहना चाहते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करता हूं जिनके कारण पूरा देश दस साल के छोटे अंतराल में दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। हम गरीब से गरीब व्यक्ति के घर भी आनंद का सवेरा देखना चाहते हैं। हमने सरकार बनने के बाद योजना बनाई कि इन्वेस्टर समिट करेंगे। पहले एक ही शहर में इन्वेस्टर समिट होता था लेकिन एक शहर से पूरे प्रदेश की उन्नति नहीं हो सकती। प्रदेश बहुत बड़ा है और संभावनाएं भी बहुत बड़ी है। हमारे यहां से कॉटन पूरे देश में जाता है इसलिए रेडीमेड गारमेंट की संभावना सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है। मैं बीच में कोयम्बटूर गया था और वहां कई उद्योगपतियों से मुलाक़ात हुई। वहां जानकारी मिली कि अधिकांश लोग तो कोलकाता के हैं। मैं कोलकाता वालों के पुरुषार्थ को नमन करता हूं जो यहां से बैठकर देख रहे हैं कि कॉटन कहां से मिलेगा और कपड़ा कहां बनेगा। ये उद्यमशीलता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *